उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी नवीन मंडी में दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर रोक - उप जिलाधिकारी विवेक राय

हल्द्वानी नवीन मंडी में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और मंडी प्रशासन ने अहम बैठक की. बैठक में मंडी के अंदर माल वाहन के अलावा कोई भी दोपहिया और चार पहिया वाहन के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : May 10, 2021, 2:02 PM IST

Updated : May 10, 2021, 2:50 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. हल्द्वानी नवीन मंडी में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और मंडी प्रशासन ने अहम बैठक की. बैठक में मंडी के अंदर माल वाहन के अलावा कोई भी दोपहिया और चार पहिया वाहन के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी व्यापारियों को सुबह 8 बजे मंडी में प्रवेश कर फल-सब्जी इत्यादि की खरीदारी कर सुबह 9 बजे तक बाहर जाना होगा.

हल्द्वानी नवीन मंडी में दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर रोक.

बैठक में निर्णय लिया गया कि मंडी में किसी भी व्यापारी द्वारा फुटकर कारोबार करते हुए पाए गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया कि सुबह 9 बजे के बाद से पहाड़ को जाने वाली फल-सब्जियों के लिए कारोबार शुरू होगा जो दोपहर 12 बजे तक चलेगा.

उप जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि मंडी में केवल बाहर से आने वाले फल-सब्जी इत्यादि वाहन मंडी में सुबह 8 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे. वाहन के साथ एक चालक परिचालक के अलावा एक किसान ही मंडी के अंदर प्रवेश कर सकेगा.

पढ़ें:बिना अनुमति कर रहा था कोरोना की जांच, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, व्यापारी अपने व्यापार को मंडी से कर निकासी मंडी के पिछले गेट से करेंगे. इस दौरान एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने कहा कि मंडी में बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 10, 2021, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details