नैनीताल: कोसी नदी में नहाने गए दो एयरफोर्स कर्मी पानी के तेज बहाव (Airforce personnel drowned in Kosi river) में बह गए. घटना में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी भी लापता बताया जा रहा है, जिसकी खोजबीन जारी है. वहीं, घटनास्थल से करीब चार किमी दूर रवि नाम के एयरफोर्स कर्मी का शव बरामद कर लिया गया है.
जानकारी देते हुए सीओ प्रमोद शाह ने बताया वायु सेना के भवाली स्थित कार्यालय में बतौर ठेकेदारी में कार्यरत राजस्थान निवासी रवि कुमार और खुर्द तहसील ग्वालदम निवासी संजय पांडे अपने कुछ साथियों के साथ खैरना भुजान क्षेत्र पहुंचे. खाना खाने के बाद दोनों कोसी नदी के किनारे नहाने लगे. पर्वतीय क्षेत्र में बारिश होने से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों कोसी नदी के उफान की जद में आ गए और पलभर में ही दोनों बह गए. दोनों युवकों के नदी में डूबने से हड़कंप मच गया. साथियों में भी चीख पुकार मच गई.