उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अपहरण का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - हल्द्वानी पुलिस

गन्ना सेंटर चौकी पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने और उसका अपहरण करने के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Mar 6, 2021, 7:41 PM IST

हल्द्वानी: गन्ना सेंटर चौकी पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने और उसका अपहरण करने के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

चौकी प्रभारी रंजीत राठौर ने बताया कि जीतपुर नेगी निवासी मोहन सिंह ने तहरीर देते हुए कहा है कि राहुल नेगी उर्फ रॉकी और करण नेगी नाम के दो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की. दबंगों द्वारा उसे वाहन में डालकर अपहरण करने का भी प्रयास किया गया.

पढ़ें:दहेज उत्पीड़न के 4 अलग-अलग मामलों में 19 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस मामले ने पुलिस ने दोनों आरोपियों राहुल नेगी और करण नेगी को रामपुर रोड मानपुर पश्चिम से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी दबंग किस्म के हैं. दोनों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details