हल्द्वानीःनैनीताल के हल्द्वानी में महिला को सम्मोहित कर मंगलसूत्र और जेवरात ठगने का मामला सामने आया है. यहां दो अज्ञात जालसाजों ने महिला के करीब एक लाख रुपए की कीमत के मंगलसूत्र और कान के जेवरात उड़ा लिए. पीड़िता ने घटना के दिन ही पुलिस में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. वहीं, स्थानीय लोगों के दबाव के बाद पुलिस 12 दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पूर्वी राजीवनगर बिंदुखत्ता निवासी पार्वती देवी ने बताया कि बीते 12 सितंबर की दोपहर को वो एसटीएच चिकित्सालय में अपने रिश्तेदार के नवजात शिशु को देखकर ऑटो से वापस लौट रही थी. तभी लालकुआं से पहले वन विकास निगम के डिपो संख्या 4 के सामने अचानक ऑटो खराब हो गया. जहां से वो ऑटो से उतर कर पैदल लालकुआं के लिए निकली. तभी ऑटो में उनके साथ बैठे दो युवक भी उनके साथ चलने लगे.
ये भी पढ़ेंः150 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
इस दौरान युवकों ने महिला से कहा कि आजकल महिलाओं के गले में झपट्टा मारकर लोग जेवर लूट रहे हैं. वो अपने जेवर को गले से निकालकर रूमाल में बांध कर हाथ में पकड़ लें, ताकि जेवर चोरी होने से बच जाएं. इसके बाद महिला ने डेढ़ तोले के अपने सोने के मंगलसूत्र और आधा तोले के कान के टॉप्स उतार कर रूमाल में बांध लिए.