हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को चरस तस्करी के आरोपी में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 1.150 किलो ग्राम चरस बरामद हुई है. दोनों चंपावत से चरस लाकर हल्द्वानी में बेचा करते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें-दून में नशे के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, 1 करोड़ 30 लाख की स्मैक के साथ एक अरेस्ट
एसपी सिटी हल्द्वानी जगदीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुखानी पुलिस ने देर रात कालाढूंगी रोड पर लामाचौड़ चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान एक महिला और एक पुरुष की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 1.150 किलो ग्राम चरस बरामद हुई है. दोनों आरोपियों के पास से 15 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं.
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे चंपावत से चरस लेकर आते थे. जिसे वे हल्द्वानी और आसपास के इलाके में बेचते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम किरण और धर्मेंद्र सागर हैं, जो हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के नाथूपुर पाडली के रहने वाले हैं.