उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में दो युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार, भेजा जेल - रामनगर खबर

पुलिस ने दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Jan 4, 2021, 9:36 AM IST

रामनगर:कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को स्मैक की खरीद-फरोख्त मामले में किया गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रामनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के पास से 1.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि, रामनगर पुलिस को स्मैक तस्करी की लगातार सूचना मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम राहुल सनवाल और हिमांशु पाल है.

पढ़ें-खटीमा: पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि दो युवक जो रामनगर के लखनपुर टेड़ा रोड के पास के रहने वाले हैं. इन युवकों को स्मैक के साथ पकड़ा गया है. एसआई पूजा मेहरा के नेतृत्व में एक टीम लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details