हल्द्वानी:नैनीताल जिले में नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है. आए दिन नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में नशे के इंजेक्शन के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 63 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं.
दरअसल, हल्द्वानी का बनभूलपुरा क्षेत्र नशे का गढ़ बनता जा रहा है. यहां स्मैक, चरस के साथ साथ नशे के इंजेक्शन का कारोबार जोरों पर चल रहा है. बनभूलपुरा पुलिस ने आज दो युवकों को नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी क्षेत्र में नशे के आदी युवकों को इंजेक्शन बेचने का काम करते थे.