उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में नशे के दो सौदागर गिरफ्तार, भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद - हल्द्वानी में नशे के इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

बनभूलपुरा पुलिस ने 63 नशे के इंजेक्शन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे की लत में डूबे युवकों को इंजेक्शन बेचने का काम करते थे. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

accused arrested with drug injection
हल्द्वानी में नशे के दो सौदागर गिरफ्तार

By

Published : Apr 6, 2022, 8:34 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले में नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है. आए दिन नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में नशे के इंजेक्शन के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 63 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं.

दरअसल, हल्द्वानी का बनभूलपुरा क्षेत्र नशे का गढ़ बनता जा रहा है. यहां स्मैक, चरस के साथ साथ नशे के इंजेक्शन का कारोबार जोरों पर चल रहा है. बनभूलपुरा पुलिस ने आज दो युवकों को नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी क्षेत्र में नशे के आदी युवकों को इंजेक्शन बेचने का काम करते थे.

ये भी पढ़ेंःपुलिस के लिए सिरदर्द बना ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार, दूसरा आरोपी चकमा देकर फरार

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि दोनों युवकों को इंजेक्शन बेचते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम मोहसिन खान और इमरान खान है, जो बनभूलपुरा क्षेत्र के चोरगलिया रोड के रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details