रामनगरः कोतवाली पुलिस ने गौहत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से एक कार और बाइक भी मिली है. जबकि, कार से एक बछड़ा भी बरामद हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, बीते 24 मार्च को भवानीपुर पंजाबी गांव में गौमांस के टुकड़े मिले थे. इस पर करनपुर की ग्राम प्रधान भुवनेश्वरी आर्या ने पुलिस में तहरीर दी थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
गौहत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार. ये भी पढ़ेंःमकान ढहने से दो महिलाएं दबीं, एक का सकुशल रेस्क्यू
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में तीन लोग गौवध के लिए ऊंट पड़ाव पुलिया से जा रहे हैं. पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि, एक आरोपी फरार होने कामयाब रहा.
सीओ पंकज गैरोला की मानें तो एक आरोपी का मुनिश कुरैशी है, वो मोहल्ला खताड़ी का रहने वाला है. जबकि, दूसरे आरोपी का नाम दानिश है, वो लुटाबढ़ का रहने वाला है. वहीं, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.