नैनीताल:सिंधी गांव रेंटा में बरहैनी वन रेंजर और वन विभाग की टीम पर आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वनकर्मियों को काफी चोटें आई हैं. वहीं, वन विभाग की सूचना पर पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने लगभग 50 खैर के गिल्टे भी बरामद किये हैं.
दरअसल, देर रात वन विभाग की टीम सिंधी गांव से पकड़ी गई खैर की लकड़ी की फर्द लिखने के बाद बरहैनी जा रहे थे. इसी दौरान कुछ हथियारबंद लोगों ने टीम को घेर लिया और उनपर हमला कर दिया. जिसके बाद वन विभाग ने पुलिस से मामले शिकायत की, जिसपर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, जिनमें से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है.