उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में वन विभाग की टीम पर हुआ हमला, दो गिरफ्तार - attack on Forest ranger

सिंधी गांव रेंटा में हथियारबंद लोगों ने वन टीम पर हमला बोल दिया. ऐसे में वन विभाग की टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

IMAGE.
वन विभाग की टीम पर हमला.

By

Published : Dec 5, 2019, 5:57 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 9:13 PM IST

नैनीताल:सिंधी गांव रेंटा में बरहैनी वन रेंजर और वन विभाग की टीम पर आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वनकर्मियों को काफी चोटें आई हैं. वहीं, वन विभाग की सूचना पर पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने लगभग 50 खैर के गिल्टे भी बरामद किये हैं.

दरअसल, देर रात वन विभाग की टीम सिंधी गांव से पकड़ी गई खैर की लकड़ी की फर्द लिखने के बाद बरहैनी जा रहे थे. इसी दौरान कुछ हथियारबंद लोगों ने टीम को घेर लिया और उनपर हमला कर दिया. जिसके बाद वन विभाग ने पुलिस से मामले शिकायत की, जिसपर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, जिनमें से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पढ़ें- हल्द्वानी: बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने सहकारी समिति के बाहर किया प्रदर्शन

वहीं, इस मामले में बरहैनी वन रेंजर आरएन गौतम ने बताया कि मंगलवार देर रात वन विभाग की टीम को सिंधी गांव के पास कुछ हथियारबंद लोगों ने घेरकर उनपर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी हमलावर फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से लगभग 50 खैर के गिल्टे बरामद हुए हैं. बरामद लकड़ी की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details