उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में एक रोड पर 10 मिनट में 2 ACCIDENT !

रामनगर-सावल्दें रोड पर दो अलग-अलग स्थानों पर बाइक आमने-सामने टकराने के मामले सामने आये हैं. हादसों में एक की मौत हो गई है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है.

ramnagar
रामनगर में एक साथ घटी दो दुर्घटनाएं.

By

Published : Aug 29, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 12:41 PM IST

रामनगर:देर रात रामनगर-सावल्दें रोड पर दो अलग-अलग जगहों पर दो हादसे हुए. पहला हादसा कानियां के पास हुआ. यहां दो बाइक आमने-सामने तेजी से टकरा गईं. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. वहीं, मात्र 10 मिनट बाद रामनगर के चोरपानी के पास दूसरा हादसा हो गया. यहां पर भी दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

रामनगर में एक साथ दो दुर्घटनाएं.

पढ़ें-रामनगर: पतंग के मांझे से बाइक सवार जख्मी, टली बड़ी दुर्घटना

सभी घायलों को रामनगर चिकित्सालय लाया गया जहां अमर सिंह निवासी चोरपानी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिवार को सूचना मिलने पर उसके घर में कोहराम मच गया. वहीं, अन्य 3 लोगों की हालत गंभीर है जिनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

कोतवाली में तैनात एएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि कानिया के पास दो मोटर मोटरसाइकिल टकराई हैं. दूसरा हादसा उसी रोड पर चोरपानी के पास गार्डन वैली पब्लिक स्कूल के पास हुआ है. यहां पर भी दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई हैं. जयपाल चौहान ने बताया कि जो मोटरसाइकिल कानियां में टकराई हैं उनके सवारों का इलाज किया जा रहा है. लेकिन जो हिम्मतपुर में टकराए हैं उनमें से एक की मौत हो चुकी है. दूसरे को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details