उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत ने CM त्रिवेंद्र सिंह पर कसा तंज, कहा- मुखिया की चुनाव में नहीं है कोई चर्चा - Current News

हरीश रावत ने त्रिवेन्द्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह की चुनाव में कोई चर्चा ही नहीं है.

haldwani

By

Published : Apr 23, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 3:20 PM IST

हल्द्वानी:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. वहीं, मंगलवार को हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मेरा इरादा त्रिवेंद्र सिंह रावत को दुख पहुंचाने का नहीं था. लेकिन उन्होंने मेरी चुनावी हार को गिनाया. जिसके बाद उनको मजबूर होकर ट्विटर पर लिखना पड़ा.

हरीश रावत ने CM त्रिवेंद्र सिंह पर कसा तंज

हरीश रावत ने त्रिवेन्द्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो इस चुनाव में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. और न ही जनता में उनकी कोई चर्चा हो रही है. हरीश रावत ने आगे कहा कि वो अपनी सरकार के बारे में चर्चा तक नहीं कर रहे हैं.
हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री जब ढाई साल में कुछ नहीं कर पाए तो अब उनको विकास याद आ रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री भी मान रहे हैं कि कोई विकास नहीं हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अगर 15 दिन में चना भाड़ फोड़ लेता है तो अच्छी बात है.

पढ़ें- उत्तराखंड के दिल में कौन? पर जंग, हरदा की ट्विटर वॉर पर त्रिवेंद्र का खुला खत

वहीं, इस दौरान चारधाम यात्रा के नाम पर चुनाव आयोग से मोहलत मांगने पर हरीश रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारी में चुनाव आयोग का कोई भी रोक नहीं होता है. बीजेपी केवल ढ़कोसला करती हैं और कोई काम नहीं करती है.

Last Updated : Apr 23, 2019, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details