हल्द्वानीः बीते कई सालों से एक ही जिले में अपनी सेवाएं दे रहे कुमाऊं मंडल के 12 इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है. आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने सभी को अलग-अलग जनपदों में भेजा है. बताया जा रहा है कि सभी इंस्पेक्टर अपने-अपने जनपदों में अवधि पूरी कर चुके थे. ऐसे में मैदानी एवं पर्वतीय जिलों के निर्धारित अवधि पूरा करने पर अलग-अलग जिलों में भेजा गया है.
इन इंस्पेक्टरों को हुआ तबादला-
- नारायण सिंह बिष्ट को चंपावत से नैनीताल जनपद भेजा गया है.
- धीरेंद्र कुमार को चंपावत से उधम सिंह नगर ट्रांसफर किया गया है.
- धर्मवीर सोलंकी को चंपावत से नैनीताल भेजा गया है.
- संजय पांडे को उधम सिंह नगर से पिथौरागढ़ तबादला किया गया है.
- नरेश चौहान को उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा ट्रांसफर किया गया है.
- चंद्र मोहन को उधम सिंह नगर से बागेश्वर भेजा गया है.
- योगेश उपाध्याय नैनीताल से अल्मोड़ा भेजा गया है.
- सुधीर कुमार को नैनीताल से चंपावत भेजा गया है.
- अब्दुल कलाम को नैनीताल से चंपावत भेजा गया है.
- रमेश तनवार को पिथौरागढ़ से उधम सिंह नगर भेजा गया है.
- डीआर वर्मा को बागेश्वर से नैनीताल भेजा गया है.
- हरेंद्र चौधरी को अल्मोड़ा से नैनीताल जनपद को भेजा गया है.