नैनीताल: तल्लीताल बाजार में टीवी रिपेयर की दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई. दुकान में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू.
स्थानीयों ने बताया कि दुकान बंद थी तभी दुकान से धुआं निकलता देखा गया. थोड़ी देर में दुकान से तेज आग की लपटें निकलने लगी. इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई और जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग ने पूरी तरह दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.