उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में टस्कर हाथी का आतंक, वन विभाग ने पकड़ने के लिए बिछाया जाल - रामनगर न्यूज

नेशनल हाईवे-121 पर एक टस्कर हाथी का आतंक आए दिन देखने को मिलता है. ऐसे में अब वन विभाग ने इस हाथी को ट्रैंक्यूलाइज कर कहीं सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की योजना बनाई है.

रामनगर
रामनगर

By

Published : May 25, 2020, 8:26 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क का एक टस्कर हाथी वन विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है. कॉर्बेट पार्क से सटे नेशनल हाईवे-121 पर हाथी का आतंक थम नहीं रहा है. आए दिन हाथी हाईवे पर आकर उत्पात मचा रहा है. कॉर्बेट प्रशासन अब हाथी को ट्रैंक्यूलाइज करने की तैयारी कर रहा है.

रामनगर में इन दिनों एक टस्कर हाथी ने उत्पात मचाया हुआ है. कभी ये हाथी हाईवे पर गाड़ियों के शीशे तोड़ता है तो कभी आक्रामक होकर लोगों के पीछे भागने लगता है. वन विभाग भी हाथी पर नजर बनाए हुए है और उसको काबू करने की कोशिश में लगा हुआ है.

पढ़ें-काशीपुर: जंगल में मिला युवती का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

इस टस्कर हाथी ने सबसे ज्यादा उत्पात मोहान क्षेत्र में मचाया है. इस हाथी के कारण वहां कई हादसे भी हो चुके हैं. हाल ही में इस हाथी ने एक टैंकर सहित दो कारों पर हमला किया था. कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई थी. हाथी के बढ़ते आतंक को देखते हुए वन विभाग अब उसे ट्रैंक्यूलाइज कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की योजना बना रहा है. वन विभाग ने इसके लिए भारत सरकार से भी अनुमति मांगी है. वन विभाग अब ऐसे क्षेत्र को तलाश कर रहा है, जहां हाथी को आसानी से बिना नुकसान पहुंचाए ट्रैंक्यूलाइज किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details