हल्द्वानी:वन प्रभाग के नंदौर अभ्यारण रेंज के काराकोट बीट में गश्त कर रहे एक दैनिक श्रमिक बीट वाचर को टस्कर हाथी ने कुचल कर मार डाला. हाथी के हमले के दौरान वन कर्मी के साथ अन्य लोग भी थे. जिन्होंने हल्ला मचा कर हाथी को भगाने का प्रयास किया, मगर जब तक वे ऐसा कर पाते तब तक टस्कर हाथी बीट वाचर को मौत की घाट उतार चुका था. घटना के बाद अन्य वन कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग मृतक श्रमिक को मुआवजे देने की कार्रवाई कर रहा है.
बताया जा रहा है कि बीट वाचर भुवन राम (51) चोरगलिया नई आबादी लाखन मंडी का रहने वाला था. वह दैनिक श्रमिक वन विभाग के बीट वाचर पद पर तैनात था. बुधवार को अपने साथियों के साथ नंधौर रेंज के काराकोट सेकंड बीट में गश्त पर था. इस दौरान हाथी ने उस पर हमला बोल दिया. उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की मगर वे सफल नहीं हो सके. टस्कर हाथी ने बीट वाचर भुवन राम को पटक-पटक कर मार डाला.