उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर के तुमड़िया जलाशय को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की तैयारी - रामनगर में नया पर्यटन स्थल होगा विकसित

रामनगर में नया पर्यटन स्थल विकसित होने से न सिर्फ यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि क्षेत्र का भी विकास होगा.

रामनगर
रामनगर

By

Published : Mar 5, 2020, 9:11 PM IST

रामनगर: मालधन क्षेत्र में तुमड़िया जलाशय को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसके लिए बीजेपी के स्थानीय नेता और ग्रामीणों कावयद में जुटे हैं. सात किलोमीटर में फैले और कॉर्बेट पार्क में होने की वजह से यहां नौकायन की काफी संभावना है.

बीजेपी के जिला महामंत्री राकेश नैनवाल ग्रामीणों के साथ तुमड़िया जलाशय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ तुमड़िया जलाशय में नौकायन की संभावनों पर चर्चा की. बीजेपी नेताओं का मानना है कि इससे न सिर्फ यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि क्षेत्र का भी विकास होगा. अभीतक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. जिस वजह से यह क्षेत्र रोजगार की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है.

पढ़ें-होली आते ही बाजारों में बिकने लगा 'मीठा जहर', नैनीताल में 12 सैंपल फेल

ग्रामीणों ने कहा कि यदि राज्य सरकार तुमड़िया जलाशय में नौकायन की स्वीकृति दे तो गांव के अधिकांश लोगों को रोजगार मिलेगा. नैनवाल ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की जाएगी. ताकि रामनगर में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details