उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर के धनगढ़ी नाले में बहा ट्रक, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान - Ramnagar Dhangarhi drain

बुधवार देर रात से लगातार हो रही बारिश से कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 धनगढ़ी नाले में ट्रक बह गया. चालक-परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.

Ramnagar Latest News
Ramnagar Latest News

By

Published : May 20, 2021, 10:21 PM IST

Updated : May 21, 2021, 9:23 AM IST

रामनगर: प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में अतिवृष्टि और बर्फबारी से जनजीवन तबाह हो गया है. नदियां और बरसाती नाले उफान पर चल रहे है. बुधवार देर रात से लगातार हो रही बारिश से कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 धनगढ़ी नाले में ट्रक बह गया. चालक-परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.

जेसीबी की मदद से ट्रक को सुरक्षित निकाला.

बता दें, बुधवार देर रात से लगातार हो रही बारिश से धनगढ़ी नाला भी उफान पर आया तो एक ट्रक बहने लगा, तभी चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. बगल में निर्माणाधीन काम के लिए आई जेसीबी वाहन की मदद से तुरंत ही ट्रक को बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

पढ़ें- देवभूमि पर फिर आई आफत! कई जिलों में भारी बारिश से तबाही

  1. पिछले साल भी हुई थी तीन लोगों की मौत

बता दें, हर साल इस बरसाती नाले में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है, पिछले वर्ष भी दिल्ली के एक परिवार की इनोवा कार बहने से 3 लोगों की जान चली गई थी. उसी को लेकर अभी धनगढ़ी नाले मे फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है.

Last Updated : May 21, 2021, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details