रामनगर: प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में अतिवृष्टि और बर्फबारी से जनजीवन तबाह हो गया है. नदियां और बरसाती नाले उफान पर चल रहे है. बुधवार देर रात से लगातार हो रही बारिश से कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 धनगढ़ी नाले में ट्रक बह गया. चालक-परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.
बता दें, बुधवार देर रात से लगातार हो रही बारिश से धनगढ़ी नाला भी उफान पर आया तो एक ट्रक बहने लगा, तभी चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. बगल में निर्माणाधीन काम के लिए आई जेसीबी वाहन की मदद से तुरंत ही ट्रक को बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.