उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइकिल से ट्यूशन जा रहे भाई-बहन को डंपर ने मारी टक्कर, बहन की मौत, भाई घायल - Haldwani Bindukhatta Rajeevnagar

बिंदुखत्ता के राजीव नगर कार रोड पर साइकिल से ट्यूशन जा रहे भाई-बहन को डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान बहन की मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल है.

Haldwani Bindukhatta
साइकिल से ट्यूशन जा रहे भाई बहन को डंपर ने मारी टक्कर

By

Published : Mar 21, 2022, 1:24 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र बिंदुखत्ता के राजीव नगर कार रोड पर साइकिल से ट्यूशन जा रहे भाई-बहन को डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बहन की मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल है.

बिंदुखत्ता के राजीव नगर निवासी देवेंद्र सिंह बिष्ट की 6 वर्षीय बेटी चाहत बिष्ट उर्फ रिंकी अपने बड़े भाई 11 वर्षीय दिव्यांशु के साथ साइकिल से कार रोड ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. तभी तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में रिंकी और दिव्यांशु को गंभीर चोटें आई और आनन-फानन में स्थानीय लोग दोनों को एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी ले गए, जहां उपचार के दौरान रिंकी ने दम तोड़ दिया है, जबकि दिव्यांशु का उपचार चल रहा है.

पढ़ें-बहादराबाद में नीलगाय से टकराकर पलटा वाहन, महिला की मौत, दो लोग घायल

देवेंद्र सिंह बिष्ट वर्तमान में आईटीबीपी में अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं. कुछ समय पूर्व देवेंद्र बिष्ट पिथौरागढ़ में तैनात थे. पत्नी अनीता बिष्ट लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत है. वहीं दोनों बच्चे मां के साथ बिंदुखत्ता में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. वर्तमान में ऑनलाइन पेपर होने के चलते दोनों बच्चे बिंदुखत्ता में अपने घर के पास ही ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details