नैनीताल:भूमिया धार इलाके में ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में ड्राइवर समेत दो लोग घायल हो गए. दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ट्रक लेकर बागेश्वर से सब्जियां छोड़कर हल्द्वानी जा रहा था. नैनीताल जिले में भूमिया धार के पास ट्रक गहरी खाई में गिर गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना ज्योलीकोट पुलिस चौकी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.