उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गरमपानी-अल्मोड़ा हाईवे पर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत - nainital latest news

गरमपानी-अल्मोड़ा हाईवे पर एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया, हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हरिद्वार से सामान छोड़कर अल्मोड़ा जा रहा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Garampani Almora Highway
गरमपानी-अल्मोड़ा हाईवे पर गहरी खाई में गिरा ट्रक.

By

Published : Mar 14, 2022, 6:48 AM IST

नैनीताल:गरमपानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के पाडली के पास बीते देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हरिद्वार से सामान छोड़कर अल्मोड़ा जा रहा था.

गौर हो कि नैनीताल के गरमपानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के पाडली के पास बीते देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गया. ट्रक के खाई में गिरने की आवाज सुन आसपास के लोगों ने घटना की सूचना खैरना चौकी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही खैरना चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कम्बोज, प्रयाग जोशी, राजेन्द्र गोस्वामी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटरमार्ग पर ट्रक-बाइक की भिड़ंत, फौजी की मौके पर हुई मौत

टीम ने रेस्क्यू कर घायल ट्रक चालक को बाहर निकाला और 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक चालक का नाम तनवीर सैनी कनखल हरिद्वार बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. ट्रक चालक हरिद्वार से सामान छोड़कर अल्मोड़ा जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details