रामनगर: जिले के हिम्मतपुर ब्लॉक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया, इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में राहगीरों ने इस घटना की सूचना आपातकालीन सेवा 108 को दी. सूचना पाकर मौके पर एम्बुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, रामनगर पीरुमदारा के हिम्मतपुर ब्लॉक के पास एक सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया. इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं, अस्पताल ले जाते समय घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.