उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: तेज रफ्तार ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में चालक की दर्दनाक मौत - रामनगर हिंदी समाचार

रामनगर में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

ramnagar
सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत

By

Published : Mar 5, 2020, 1:59 PM IST

रामनगर: जिले के हिम्मतपुर ब्लॉक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया, इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में राहगीरों ने इस घटना की सूचना आपातकालीन सेवा 108 को दी. सूचना पाकर मौके पर एम्बुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत

दरअसल, रामनगर पीरुमदारा के हिम्मतपुर ब्लॉक के पास एक सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया. इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं, अस्पताल ले जाते समय घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बिछेगा सड़कों का जाल, PWD को 2055 करोड़ का बजट

वहीं, घटना के बाद राहगीरों ने घायल ट्रक चालक को किसी तरह ट्रक से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details