उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में चालक की मौत, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा - ट्रक चालक की दुर्घटना में मौत

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और 108 सेवा से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

http://10.10.50.75//uttarakhand/25-December-2021/uk-nai-02-accidenti-uk10007_25122021164154_2512f_1640430714_916.jpg
http://10.10.50.75//uttarakhand/25-December-2021/uk-nai-02-accidenti-uk10007_25122021164154_2512f_1640430714_916.jpg

By

Published : Dec 25, 2021, 5:00 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलापार के पास सड़क हादसे में बरेली निवासी ट्रक चालक की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि देर रात ट्रक चालक एफसीआई का राशन लेकर हल्द्वानी को आ रहा था. इस दौरान चोरगलिया काठगोदाम मार्ग पर ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. ऐसे में चोटिल होने से चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि मृतक ट्रक च चालक का नाम 46 वर्षीय चोखे लाल है. जो भोजीपुरा बरेली का रहने वाला है. चालक वाहन में एफसीआई का राशन लेकर आ रहा था. इसी दौरान उसके ट्रक का ब्रेक फेल हो गया.

पढ़ें-डोबरा चांठी पुल पर तीसरी बार मास्टिक पर पड़ी दरार, ग्रामीणों ने उठाई जांच की मांग

वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और 108 सेवा से घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि मृतक के परिजनों को सूचित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details