हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज लालकुआं वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक ट्रक और एक ट्रैक्टर को पकड़ा है. वन विभाग की टीम ने दोनों वाहनों को लालकुआं स्थित वन परिसर कार्यालय में लाकर खड़ा कर दिया गया है और वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस दौरान चालक भागने में कामयाब रहे.
हल्द्वानी में अवैध खनन में लिप्त ट्रक और ट्रैक्टर सीज, माफिया फरार - Truck and tractor involved in illegal mining
तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक ट्रक और एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस दौरान ट्रक और ट्रैक्टर चालक भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
डोली रेंज वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शांतिपुरी वन विभाग चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक और ट्रैक्टर को पकड़ा है. दोनों वाहनों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा वाहन को रोककर तलाशी लेने की कोशिश की गई. इस दौरान ट्रक चालक और उसमें बैठे लोग भागने में कामयाब हो गए. ट्रक में लदे उप खनिज का कोई प्रपत्र नहीं होने के चलते वाहनों को सीज किया गया है.
पढ़ें-ऋषिकेश: शहरी विकास मंत्री के कैंप कार्यालय के सामने खड़ी कार में लगी आग
उन्होंने बताया कि नदियों से खनन का काम बंद हो चुका है. ऐसे में खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं, जिसको देखते हुए वन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत दोनों वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है.