हल्द्वानी: शहर के वन विभाग आवासीय कॉलोनी (Haldwani Forest Department Residential Colony) में रहने वाले एक युवक ने सूदखोर के दबाव और धमकी के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (haldwani youth suicide) कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने पुलिस में तहरीर देते हुए सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बताया जा रहा है कि वन विभाग परिसर में आवासीय कॉलोनी में रहने वाले वन दारोगा भजन सिंह के दो बेटे सरकारी क्वार्टर में रहते थे, जबकि भजन सिंह खटीमा में तैनात हैं. वन दारोगा भजन सिंह ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उनका 28 वर्षीय बेटा कमलेश सिंह देव हल्द्वानी में वन विभाग के सरकारी आवास में अपने छोटे भाई नरेश के साथ रहता था. जबकि मां गांव ढोकटी बागेश्वर के तहसील कपकोट में रहती हैं. पिता का आरोप है कि उसका बेटा कमलेश सिंह कुछ युवकों के चुंगल में फंस गया था. कमलेश ने दिल्ली निवासी युवक नवनीत सोनी से दो लाख रुपये उधार लिए थे, जिसके लिए युवक उसको परेशान कर रहा था.