देहरादून: 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को 3 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश की 70 विधानसभाओं में अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जश्न मनाएगी. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने को विफलता दिवस के रूप में मनाएगी.
त्रिवेंद्र सरकार के 'बेमिसाल' तीन साल कांग्रेस के लिए विफलता दिवस - Congress Protest
18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को 3 साल पूरे हो जाएंगे. कांग्रेस त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने को विफलता दिवस के रूप में मनाएगी.
18 मार्च को कांग्रेस का विफलता दिवस
ये भी पढ़ें:BCCI ने जारी किया विज्जी ट्रॉफी का शेड्यूल, दून में खेले जाएंगे मैच
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के मुताबिक प्रदेश सरकार बीते 3 साल में हर मोर्च पर फेल हुई है. प्रदेश की सड़कें बदहाल हो चुकी हैं, महंगाई, रोजगार और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. ऐसे में प्रदेश सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए कांग्रेस 18 मार्च को विफलता दिवस मनाएगी. इस दौरान कांग्रेसी पूरे राज्य में धरना-प्रदर्शन और रैलियां करेंगी.