उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन तलाक पर वकीलों ने रखी राय, कहा- 3 साल से ज्यादा सजा का हो प्रावधान - हल्द्वानी न्यूज

तीन तलाक कानून में सजा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं हल्द्वानी के अधिवक्ता. अधिवक्ताओं का कहना है इस कानून को और कठोर बनाने की आवश्यकता है.

तीन तलाक

By

Published : Aug 2, 2019, 9:16 PM IST

हल्द्वानीःराज्यसभा से ट्रिपल तलाक बिल पास होने के बाद देश में इस कानून को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं हैं. अधिवक्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. यह बिल राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद 19 सितंबर 2018 से लागू माना जाएगा. हल्द्वानी में अधिवक्ताओं का कहना है कि तीन तलाक को लेकर बनाए गए कानून में और सख्त सजा देने का प्रावधान किया जाना चाहिए.

अधिवक्ताओं का कहना है कि इस कानून के तहत दोषी पाए जाने पर 6 माह से 3 साल तक की सजा हो सकती है और सजा को कम करना या बढ़ाना मजिस्ट्रेट पर निर्भर करता है. अधिवक्ताओं का कहना है इस कानून को और कठोर बनाकर 3 साल से ज्यादा सजा रखनी चाहिए. ताकि आरोपी इस तरह के अपराध करने से बचें.

तीन तलाक में सजा में बढ़ोत्तरी हो.

यह भी पढ़ेंः तीन तलाक कानून बनने के बाद देहरादून में दर्ज हुआ पहला मुकदमा

अधिवक्ताओं का कहना है कि तीन तलाक के खिलाफ बिल पास हो जाने के बाद थोड़ा अपराध में कमी तो आएगी और लोग तलाक देने से पहले लोग सोचेंगे.

गौरतलब है कि लंबे समय से तीन तलाक बिल को लेकर असमंजस की स्थिति थी. लोकसभा में पास होने के बाद राज्यसभा में तीन तलाक बिल अटक गया था. मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details