हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना (Haldwani Vanbhulpura Police Station) क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने निकाह के 19 वर्ष बाद अपने पत्नी को तीन तलाक (triple talaq case) दिया है. पीड़िता का आरोप है कि पति दहेज के लिए आए दिन मारपीट करता रहता था. पूरे मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दहेज के लिए पत्नी को पीटा, फिर तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ा, मुकदमा दर्ज
वनभूलपुरा थाना क्षेत्र क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि पति दहेज के लिए आए दिन मारपीट करता रहता था. पूरे मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला शहर के वार्ड नंबर-30 का है, जहां एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका निकाह 19 साल पहले हुआ था. उसके अब चार बच्चे हैं बड़ी बेटी की उम्र 16 साल है, जबकि सबसे छोटे बेटे की उम्र दस साल है. उसका कहना है कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट (wife assault) कर मायके से दहेज लाने का दबाव बनाता है. 30 अगस्त को उसके और उसके बच्चों के साथ जमकर मारपीट की, जिसके बाद पुलिस में शिकायत के बाद उसको समझा बुझा कर भेज दिया. लेकिन घर पहुंचने के बाद उसने फिर से मारपीट करना शुरू कर दिया.
पढ़ें-तीन तलाक : उत्तराखंड में पहली गिरफ्तारी, बेगम ने शौहर को खिलाई जेल की हवा
उस समय घर पर महिला का भाई भी आया हुआ था. इसी बीच शौहर ने बीवी को उसके भाई व बच्चों के सामने तीन दे दिया. महिला का कहना है कि समाज में बदनामी के डर से उसने तो यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन उसका शौहर अब स्वयं ही लोगों से कहता घूम रहा है कि उसने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया है. पूरे मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस ने पति के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच (Haldwani triple talaq case investigation) शुरू कर दी है.