देहरादून : आजविजय दिवस के 52वीं वर्षगांठ है. पूरे देश में आज विजय दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां भी विजय दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. विजय दिवस के मौके पर शहीद वीरों को याद किया गया. साथ ही शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
बिन्दुखत्ता स्थित शहीद स्मारक पहुंचे अजय भट्ट: विजय दिवस की52वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट लालकुआं पहुंचे. उन्होंने बिन्दुखत्ता स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा. इस दौरान उन्होंने शाहिद सैनिकों के वीर नारियों को सम्मानित भी किया. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य व सांसद अजय भट्ट ने कहा आज पूरे देश में विजय दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है.उन्होंने कहा 1971 में आज ही के दिन भारतीय सेना की बहादुरी के सामने पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था. आज पूरा देश ऐतिहासिक जीत के नायक रहे भारतीय सेना के वीर जवानों की वीरता और बलिदान को सलाम कर रहा है. उन्होंने कहा भारतीय सेना आज विश्व की सबसे मजबूत सेना सी बन चुकी है. देश की आन बान शान के लिए भारतीय सेवा हर जगह मजबूती से तैयार है.
पढ़ें-सीएम धामी ने 1971 के युद्ध के वीर सैनिकों को किया याद, विजय दिवस पर जवानों के साहस को सराहा
बागेश्वर के 19 वीरों ने दिया था बलिदान:विजय दिवस के अवसर पर बागेश्वर जिले में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास ने शहीद स्थल स्मारक तहसील परिसर पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें 1971 के भारत-पाक युद्ध में जिले के 19 शहीद सैनिकों भावपूर्वक याद किया. इस अवसर पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. विजय दिवस पर शहीद स्थल में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में मौजूद शहीदों की वीर नारियां, लछिमा देवी, पानुली देवी, पदमा देवी, कलावती देवी, चनुली देवी, व मोहनी देवी को शॉल भेंट कर सम्मनित किया गया. इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गंगा सिंह बिष्ट ने बताया की देश के वीर सपूतों को उनके साहस और विजयी गाथा को याद कर रहा है. उन्होंन कहा आज ही दिन जिले के 19 वीर जवानों ने भी अपना बलिदान देकर देश को ऐतिहासिक जीत दिलाई. आज उन शहीदों को शाहिद स्थल में श्रद्धांजलि दी गई.
पढ़ें-1971 विजय दिवस: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को श्रद्धांजलि दी
अल्मोड़ा में शहीदों की स्मृति पर पुष्पचक्र एवं श्रद्धासुमन अर्पित:अल्मोड़ा के छावनी परिषद क्षेत्र में विजय दिवस की 52वीं वर्षगांठ मनाई गई. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अल्मोड़ा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को याद किया गया. शहीदों की स्मृति में पुष्पचक्र एवं श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. वहीं शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया. वही वीरांगनाओं को जिलाधिकारी विनीत तोमर ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान डीएम विनीत तोमर ने कहा कि 1971 के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा. ऐसे वीरों को आज देश सलाम करता है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश की रक्षा की. उन्होंने शहीद हुए सैनिकों के परिवारजनों एवं माताओं को भी नमन किया. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अवकाश प्राप्त विंग कमांडर सीएसए गुप्ता ने कहा भारत एवं पाकिस्तान के बीच दिसंबर 1971 (पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश) में लड़ाई लड़ी गई थी. भारतीय फौज ने 14 दिनों के भीषण युद्ध के दौरान पाकिस्तानी फौजी को पराजित किया था. इस युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन किया. इस अभियान में वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी.
पढ़ें-Kargil Vijay Diwas 2023: जिसने कारगिल की टाइगर हिल पर फहराया देश का तिरंगा, उस कारगिल शहीद की मूर्ति को 20 साल से अनावरण का इंतजार
रुद्रप्रयाग में शहीदों को किया गया याद: रुद्रप्रयाग कैंट में सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहीदों की शहादत की याद में स्कूली छात्र-छात्राओं की भावुक प्रस्तुतियां देख सभी की आखें नम हो गई. इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड ने 1971 की लड़ाई में शामिल पूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिवारों का सम्मान भी किया. जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार ने सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा विजय दिवस हमारे लिए गर्व का दिवस है. इसका इतिहास सभी को जानना चाहिए. उन्होंने स्कूली छात्रों द्वारा कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों की भी सराहना की.
पढ़ें-साइबर क्राइम का शिकार हुई मित्र पुलिस, हैक हुआ चमोली पुलिस का फेसबुक पेज, 10 दिन बाद भी नहीं हुआ रिकवर
चमोली में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि:चमोली में भी भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य की गौरवमयी वीरगाथा ‘‘विजय दिवस’’ 16 दिसंबर को जनपद में धूमधाम से मनाया गया. जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में 1971 युद्ध में भारत की शानदार विजय पर अमर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस एवं एनसीसी के जवानों ने अमर शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी. विजय दिवस समारोह में अपर जिलाधिकारी डॉ.अभिषेक त्रिपाठी, जिला स्तरीय अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों एवं पूर्व सैनिकों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को नमन किया. वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए देशवासियों को विजय दिवस की हार्दिक बधाई दी. इस दौरान जीआईसी व जीजीआईसी गोपेश्वर, सुबोध प्रेम विद्या मंदिर, कन्या विद्यालय नैग्वाड, आदर्श विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर तथा एनसीसी कैडेट्स ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी.