उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लालकुआं-भोजीपुरा ट्रैक पर विद्युत ट्रेन का ट्रायल, 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी

भोजीपुरा-लालकुआं रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है.पूर्वोत्तर रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान एवं मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने विद्युत ट्रैक पर ट्रेन का ट्रायल किया.लालकुआं से भोजीपुरा 65 किलोमीटर की दूरी 110 की स्पीड से 45 मिनट में ट्रेन ने तय की.

Lalkuan to Bhojipura electric train
Lalkuan to Bhojipura electric train

By

Published : Mar 9, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Mar 9, 2022, 8:29 AM IST

हल्द्वानी:भोजीपुरा-लालकुआं रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है, जिसके बाद सीआरएस स्पेशल ट्रेन का ट्रायल बीते देर रात किया गया. लालकुआं से भोजीपुरा 65 किलोमीटर की दूरी 110 की स्पीड से 45 मिनट में ट्रेन ने तय की. रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने भोजीपुरा से लालकुआं तक विद्युतीकरण रेल लाइन पर बीते देर रात गति परीक्षण किया. जिसका विधिवत शुभारंभ किया गया. इस दौरान इलेक्ट्रिक इंजन को भव्य रूप से सजाया गया था.

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के भोजीपुरा-लालकुआं रेल खंड (65 किमी) का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है. रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने लालकुआं रेल खंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत सहित मंडल के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने कहा कि स्पीड ट्रायल के दौरान रेल पथ पर न ही स्वयं जाए तथा न ही अपने मवेशियों को जाने दें. क्योंकि अब इस खंड के ओवर हेड में हाई वोल्टेज करेंट प्रवाहित हो रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रायल के बाद जल्द इस रूट पर विद्युतीकरण ट्रेनों के संचालन करने का काम किया जाएगा.

पढ़ें-हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

उन्होंने कहा कि काशीपुरऔर लालकुआं- रामपुर रेलखंड मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है, जल्द कार्य पूरा होने वाला है. ट्रायल के दौरान ट्रेन ने लालकुआं से भोजीपुरा लगभग 65 किमी की दूरी 48 मिनट में तय की. इस दौरान सीआरएस गाड़ी को 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया. वहीं रेल लाइन विद्युतीकरण का कार्य 2021 सितंबर में प्रारम्भ किया गया था और इसकी अनुमानित लागत 72 करोड़ रुपए है.

Last Updated : Mar 9, 2022, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details