हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंडी ब्रह्मकमल टोपी पहनने के बाद आमजन और युवाओं में ब्रह्मकमल टोपी पहनने का खासा क्रेज दिखाई देने लगा है. आलम ये है कि इस उत्तराखंडी टोपी की बाजार में मांग बढ़ गई है. बाजार में उत्तराखंडी टोपी की बढ़ती मांग को देखते हुए कई व्यापारियों ने उत्तराखंडी टोपी की बिक्री शुरू कर दी है. गांधी आश्रम में बने प्योर खादी के उत्तराखंडी ब्रह्मकमल टोपी की खूब डिमांड हो रही है.
युवाओं में बढ़ा क्रेज:गांधी आश्रम की दुकानों पर इन दिनों खादी की बनी ब्रह्मकमल टोपी लोग पसंद कर रहे हैं. इसको देखते हुए गांधी आश्रम अतिरिक्त कारीगरों के सहारे टोपी तैयार करा रहा है. ठंड का समय होने के चलते ब्रह्मकमल की गर्म टोपी की डिमांड खूब हो रही है. इसके अलावा बीते दिनों उत्तरायणी के समय ब्रह्मकमल टोपी लोगों की पहली पसंद बनी रही. पीएम मोदी के इस टोपी को पहनने के बाद यह ट्रेंड अचानक से फैशन में आ गया. खासकर युवाओं को यह टोपी खूब लुभा रही है. एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनी, जो आकर्षण का केंद्र बनी रही. जिसके बाद ब्रह्मकमल टोपी का उत्तराखंड में ट्रेंड आ गया है.
पढ़ें-MP Adarsh Gram: विजयपुर में न सड़क है ना पुल, जान जोखिम में डाल नदी पार करते हैं ग्रामीण