रामनगरःविश्व प्रसिद्धजिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत पड़ने वाले ढिकुली क्षेत्र में इनदिनों तस्कर आरी लेकर घूम रहे हैं. तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें न तो वन विभाग का खौफ है न ही कार्रवाई का डर. जी हां, यहां तस्करों ने बेशकीमती चंदन के दो पेड़ काट डाले और रफ्फूचक्कर हो गए. जिनकी भनक वनकर्मियों को नहीं लगी.
ढिकुली क्षेत्र के ग्रामीण संजय छिम्वाल ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब एक बजे के आसपास तस्करों ने उनके घर के पास एक चंदन का पेड़ काट दिया. तस्करों की मौजूदगी भांपकर कुत्ते भौंकने लगे. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुन ग्रामीणों ने शोर मचाया. जिसके बाद तस्कर मौके से भाग निकले. मंगलवार सुबह जब उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो एक पेड़ उनके घर के बाहर कटा (Tree Smugglers Cut Two Sandalwood tree) हुआ था.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून FRI कैंपस से लाल चंदन का पेड़ काट ले गया 'पुष्पा', प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी