उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में 'पुष्पा' चला रहा पेड़ों पर आरी, काट डाले चंदन के दो पेड़ - पुष्पा काट रहा पेड़

रामनगर में 'पुष्पा' स्टाइल में तस्करों ने चंदन के दो पेड़ों पर आरी चला दी. जिसमें एक पेड़ तो तस्कर ले गए, लेकिन दूसरे पेड़ को छोड़कर चल गए. वहीं, तस्करों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. जिनके आधार पर वनकर्मी तस्करों को खोज रहे हैं.

Tree Smugglers Cut Two Sandalwood tree
चंदन के पेड़ काटे

By

Published : Sep 20, 2022, 10:05 PM IST

रामनगरःविश्व प्रसिद्धजिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत पड़ने वाले ढिकुली क्षेत्र में इनदिनों तस्कर आरी लेकर घूम रहे हैं. तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें न तो वन विभाग का खौफ है न ही कार्रवाई का डर. जी हां, यहां तस्करों ने बेशकीमती चंदन के दो पेड़ काट डाले और रफ्फूचक्कर हो गए. जिनकी भनक वनकर्मियों को नहीं लगी.

ढिकुली क्षेत्र के ग्रामीण संजय छिम्वाल ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब एक बजे के आसपास तस्करों ने उनके घर के पास एक चंदन का पेड़ काट दिया. तस्करों की मौजूदगी भांपकर कुत्ते भौंकने लगे. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुन ग्रामीणों ने शोर मचाया. जिसके बाद तस्कर मौके से भाग निकले. मंगलवार सुबह जब उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो एक पेड़ उनके घर के बाहर कटा (Tree Smugglers Cut Two Sandalwood tree) हुआ था.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून FRI कैंपस से लाल चंदन का पेड़ काट ले गया 'पुष्पा', प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी

वहीं, दूसरा पेड़ राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली (Government Inter College Dhikuli) के बगल में कटा हुआ था. मुख्य सड़क से पेड़ को तो तस्कर ले गए, लेकिन उनके घर के पास वाले पेड़ को तस्कर नहीं ले जा पाए. सुबह के समय उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.

क्या बोले वन महकमे के अधिकारी?वन विभाग के पार्क वार्डन अमित ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन तस्करों की तस्वीर कैद हुई है. फिलहाल, घटना को अंजाम देने वाले तस्करों की तलाश की जा रही है. जल्द ही तस्करों को पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details