नैनीताल/देहरादूनःसरोवर नगरी नैनीताल (Sarovar Nagari Nainital) में देर रात मौसम ने करवट बदली है. तेज हवाओं के साथ बारिश होने से पर्यटकों ने बारिश का लुत्फ उठाया तो स्थानीय लोग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. वहीं, तेज आंधी के चलते तल्लीताल बोर्ड स्टैंड (Tallital Board Stand) के पास एक विशालकाय पेड़ चलती कार के ऊपर (tree fell on top of moving car) जा गिरा, जिसमें कार चालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने कार चालक को कार से बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल भिजवाया, जहां चालक का उपचार किया जा रहा है.
शहर में आई अचानक आंधी से मल्लीताल क्षेत्र के मनकापुर, हाईकोर्ट क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं. हालांकि, गनीमत रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ. इसके अलावा जिले के कालाढूंगी, रामनगर सभी क्षेत्रों में तेज हवा और आंधी चलने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. कई स्थानों पर विशाल पेड़ वाहनों पर गए जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ की चोटियों पर हुई बर्फबारी, बारिश-ठंड में भी यात्रियों का हौसला नहीं हुआ कम
नैनीताल में देर रात हुई बारिश और आंधी के बाद शहर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. कई बड़े पेड़ विद्युत लाइन पर जा गिरे जिससे लाइन टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई. ऊर्जा निगम के कर्मचारी देर रात से ही विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास करने में जुटे रहे.