उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के पहले आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में अगले महीने से शुरू होगा इलाज - आयुर्वेदिक हॉस्पिटल

उत्तराखंड के एकमात्र आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में अगले महीने से इलाज शुरू हो जाएगा. लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने अस्पताल का निरीक्षण किया.

ayurvedic-hospital
अजय भट्ट

By

Published : Jun 9, 2021, 3:08 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पहले आयुर्वेदिक अस्पताल का सांसद अजय भट्ट ने निरीक्षण किया. उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक महीने के अंदर सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे आयुर्वेदिक अस्पताल की सेवाएं जल्द से जल्द शुरू हो सकें.

50 बेड के इस अस्पताल को भारत सरकार द्वारा 90:10 पर बजट उपलब्ध करा कर 10 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जा रहा है.

अगले महीने से शुरू होगा इलाज.

ये भी पढ़ें: शिक्षा में प्रगति से CM तीरथ खुश, शिक्षकों का बढ़ाया उत्साह

आयुर्वेदिक अस्पताल में होगी सर्जरी

बता दें कि हल्द्वानी में प्रदेश का पहला आयुर्वेदिक हॉस्पिटल का निर्माण कार्य चल रहा है. सांसद अजय भट्ट ने अस्पताल का निर्माण कार्य कर रही कार्यदाई संस्था को अगले महीने तक हैंडओवर करने के निर्देश दिये हैं. इस अस्पताल में सर्जरी भी होगी.

50 बेड का है अस्पताल

ताकि यहां जल्द से जल्द इलाज शुरू हो सके. अजय भट्ट के मुताबिक यह अस्पताल 50 बेड का होगा. इस अस्पताल में सर्जरी के साथ ही वाह्य रोगियों का भी इलाज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केदारघाटी के चार हजार कारोबारियों पर मंडरा रहे संकट के बादल

होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, पंचकर्म और नेचुरल थेरेपी से इलाज

वहीं, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा बताया गया कि यहां एक समय पर 15 डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे. इनमें होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, पंचकर्म और नेचुरल थेरेपी से बीमार मरीजों का उपचार किया जाएगा. इसके साथ ही पंचकर्म थेरेपी देने जाने वाला ये पहला अस्पताल होगा.

महिला-पुरुष दोनों का इलाज होगा

यह पहला अस्पताल होगा जिसमें महिला और पुरुष दोनों का इलाज हो सकेगा और आयुर्वेदिक अस्पताल में सर्जरी भी हो सकेगी. जो उत्तराखंड सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है. राज्य के सबसे बड़े आयुर्वेदिक अस्पताल को लेकर सांसद अजय भट्ट ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया. उम्मीद जताई कि अगले महीने से यह अस्पताल जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details