उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून से ट्रेनों का संचालन बंद होने से बढ़ा रोडवेज पर बोझ, यात्री हो रहे परेशान

देहरादून रेलवे स्टेशन पर रेल रिमॉडलिंग को लेकर बीते रविवार से आगामी 8 फरवरी तक ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है. ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यात्री हो रहे परेशान

By

Published : Nov 13, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 6:02 PM IST

हल्द्वानी:देहरादूनरेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग को लेकर चल रहे काम की वजह से सभी ट्रेनें 8 फरवरी 2020 तक निरस्त कर दी गई हैं. ऐसे में देहरादून और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों की आवाजाही बंद होने की वजह से रोडवेज बसों के लिए यात्रियों की भारी भीड़ लग जाती है. आलम ये है कि यात्रियों को बस के इंतजार में घंटों रोडवेज स्टेशन में खड़ा होना पड़ रहा है.

बता दें कि रेलखंड में रिमॉडलिंग कार्य के चलते 11 नवंबर से काठगोदाम रेलवे स्टेशन से देहरादून को चलने वाली दोनों ट्रेनें अगले 3 महीने के लिए बंद कर दी गई हैं. इसके चलते पहाड़ से आने वाले यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए काठगोदाम पहुंच रहे हैं, लेकिन ट्रेन का संचालन बंद होने से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. वहीं, यात्री मजबूरन रोडवेज की बसों का सहारा ले रहे हैं.

हल्द्वानी परिवहन डिपो प्रबंधक वीके सैनी ने बताया कि यात्रियों की डिमांड के अनुसार इन रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है. वर्तमान में 10 बसें हल्द्वानी डिपो से चलाई जा रही हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने के दौरान अतिरिक्त बसें लगाकर यात्रियों के लोड को कम किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details