हल्द्वानी: कुमाऊं के प्रवेश द्वार में आज से ट्रकों के पहिए जाम हो गए हैं. जिससे ट्रांसपोर्ट यूनियन ने विरोध में आवाज उठाते हुए कुमाऊं के काठगोदाम और रानी बाग तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी बीच ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों पर पुलिस अत्याचार कर रही है और हर गाड़ी से जबरन वसूली कर रही है. ऐसे में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने निर्णय लेकर चक्का जाम का मन बनाया है. हालांकि क्षेत्र में दूध, गैस, पेट्रोल और डीजल की सप्लाई जारी रहेगी.
देवभूमि ट्रक ओनर्स वेलफेयर महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी ने कहा कि पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों के ट्रक ड्राइवरों से वसूली की जाती है. इसलिए यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की है. साथ ही ओवरलोडिंग पर कार्रवाई समेत अनेक मांगों को लेकर कुमाऊं में ट्रकों का चक्का जाम भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि रोजाना करीब दो सौ ट्रक अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ क्षेत्रों में सब्जी, राशन, ईंट और सीमेंट आदि सामान लेकर पहाड़ और अन्य क्षेत्रों में जाते हैं.