उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन सचिव का हल्द्वानी और रुद्रपुर दौरा, आरटीओ कार्यालय का किया निरीक्षण - Transport Secretary inspected Rudrapur ARTO office

आज उत्तराखंड के परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने रुद्रपुर और हल्द्वानी का दौरा किया. जहां उन्होंने रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय और हल्द्वानी आरटीओ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रुद्रपुर में प्रस्तावित ऑटोमैटिक टेस्ट ड्राइविंग ट्रैक के लिए प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 18, 2023, 7:52 PM IST

रुद्रपुर/हल्द्वानी: परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी आज रुद्रपुर और हल्द्वानी के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने रुद्रपुर में एआरटीओ कार्यालय और ऑटोमैटिक टेस्ट ड्राइविंग ट्रैक की प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया. वहीं, हल्द्वानी में परिवहन सचिव ने आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

आज परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस डेस्क से लेकर पत्रावलियों के रखरखाव का निरीक्षण किया. उन्होंने पत्रावलियों को ठीक ढंग से रखने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने सीज वाहनों को भी व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कार्यालय की क्षतिग्रस्त दीवार का प्रपोजल बना कर भेजने को कहा. जिसके बाद उन्होंने रामपुर रोड में होने जा रही आवंटित भूमि का निरीक्षण किया.

वहीं, आज रुद्रपुर कार्यालय में सड़क दुर्घटना को लेकर परिवहन विभाग द्वारा शहर के चालकों के लिए फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 50 से अधिक चालकों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग और एसडीआरएफ की टीम ने चालकों को हादसे के बाद क्या-क्या करना है? इसकी जानकारी दी.

परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा रोड सेफ्टी को लेकर विभाग अब ड्राइविंग की टेस्टिंग ऑटोमैटिक तरीके से करने जा रही है. ताकि सही लोगों को लाइसेंस दिया जा सके. जिससे सड़क हादसों में लगाम लग जाएगी. ऑटोमैटिक टेस्ट ड्राइविंग ट्रैक के लिए भूमि की उपलब्धता को लेकर निरीक्षण किया गया है. उन्होंने ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर की शिकायत पर कहा की सेंटर का उद्देश्य सड़कों पर फिट वाहन लाना है. अगर सेंटर की कोई भी शिकायत आती है तो संबंधित अधिकारी सेंटर का निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें:सरकार ने दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि के लिए जारी किये 15 करोड़, होमोनाइज्ड दूध बाजारों में लाने की तैयारी

वहीं, परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी हल्द्वानी भी पहुंचे. जहां उन्होंने हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यालय का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरटीओ ऑफिस के मॉडर्नाइजेशन के संबंध में विस्तृत प्लान बनाने के निर्देश दिए.

परिवहन सचिव ने कहा हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय संभागीय कार्यालय होने के चलते यहां पर व्यवस्था को और दुरुस्त करने की जरूरत है. मॉडर्नाइजेशन के लिए प्लान के साथ ही ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक भी बनाए जाएगा. उन्होंने कहा हल्द्वानी से काठगोदाम हिल डिपो शिफ्ट होगा. 70 करोड़ की लागत से बनने वाले हाईटेक बस अड्डे के संबंध में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की.

उन्होंने कहा काठगोदाम हिल डिपो में यात्रियों के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कैंटीन, वाटर कूलर, स्मार्ट शौचालय और यात्रियों के बैठने की बेहतर सुविधाएं शामिल है. डिपो का विस्तार होते ही सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details