रामनगर: नैनीताल के रामनगर में 27 करोड़ की लागत से प्रदेश के पहले बस पोर्ट का निर्माण चल रहा है. इस बस पोर्ट को आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है. लेकिन बस पोर्ट को बनाने के लिए परिवहन विभाग के पास भूमि कम पड़ गई है. इसके लिए परिवहन विभाग ने वन विभाग से भूमि की मांग की है.
रामनगर में 27 करोड़ रुपए की लागत से उत्तराखंड का सबसे बड़ा बस पोर्ट बन रहा है. जिसका कार्य प्रगति पर है. केंद्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने यात्री सुविधाओं से लैस इस बस पोर्ट को बनाने की योजना के तहत राज्यों से प्रस्ताव मांगे थे. जिस पर राज्य सरकार की पहल पर उत्तराखंड मुख्यालय ने रामनगर को बस पोर्ट के लिए चयनित कर प्रस्ताव केंद्र को भेजा था. इस बस पोर्ट का निर्माण कार्य पिछले साल सितंबर में शुरू करा दिया गया था. निर्माण कार्य काफी प्रगति पर है. लेकिन बस पोर्ट के लिए नक्शे के हिसाब से भूमि कम पड़ गई है. इसको लेकर परिवहन विभाग ने रोडवेज स्टेशन के बगल में लगती हुई वन विभाग की भूमि को देने के लिए प्रस्ताव भेजा, जिसका वन विभाग और परिवहन विभाग द्वारा सर्वे कर लिया गया है.