हल्द्वानी: कोरोना संकट के चलते पिछले 6 महीनों से परिवहन निगम में लोगों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनना बंद हो चुके थे. ऐसे में करीब 15,000 से अधिक आवेदन पेंडिंग पड़े हैं. परिवहन विभाग ने लाइसेंस रिनुअल के साथ अब लोगों के लर्निंग लाइसेंस बनाना शुरू कर दिया है. रोजाना 40 से 50 आवेदकों के लाइसेंस बनाने का काम चल रहा है.
संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा ने बताया कि परिवहन विभाग ने अब लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू शुरू कर दी है. फिलहाल, कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोजाना करीब 40 से 50 लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि अन्य दिनों में रोजाना 150 से 200 लाइसेंस बनते थे.
हल्द्वानी: आरटीओ में छह महीने बाद लाइसेंस बनने का काम शुरू
हल्द्वानी में 6 महीने बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनने का काम शुरू हो गया है. जिसके तहत रोजाना 40 से 50 आवेदकों के लाइसेंस बनाने का काम चल रहा है.
haldwani news
पढ़ें- पूर्व CM निशंक ने जमा कराया सुविधाओं का बकाया पैसा, हाई कोर्ट ने दिए थे निर्देश
परिवहन निगम पिछले 2 महीने से पुराने लाइसेंस की रिनुअल सहित अन्य आवश्यक कार्य का निपटारा कर रहा था. वहीं, 6 महीनों से लर्निंग लाइसेंस बनाने पर रोक लगा रखी थी. जिसके चलते करीब ऑनलाइन 15,000 से अधिक लर्निंग लाइसेंस पेंडिंग पड़े हैं. जिनका काम अब शुरू कर दिया गया है.