उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन निगम के एआरएम ने लिया बस पोर्ट निर्माण कार्य का जायजा - ramnagar news

रामनगर में रोडवेज परिसर में चल रहे बस पोर्ट निर्माण कार्य का एआरएम यशपाल सिंह ने जायजा लिया. इस दौरान सड़क की मांग को लेकर विरोध कर रहे लोगों से एआरएम ने मुलाकात की. उन्होंने उच्चाधिकारियों से बात कर मामले का हल निकालने की बात कही.

ramnagar
एआरएम ने लिया रोडवेज निर्माण कार्य का जायजा

By

Published : Sep 23, 2020, 8:34 AM IST

रामनगर: परिवहन निगम के एआरएम यशपाल सिंह ने रोडवेज बस पोर्ट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क की मांग को लेकर लोग विरोध भी कर रहे थे. एआरएम ने विरोध कर रहे लोगों को उच्चाधिकारियों से बात कर रास्ता दिए जाने को लेकर आश्वस्त किया.

गौरतलब है कि लंबे समय से स्थानीय लोग परिवहन निगम से रास्ते की मांग कर रहे हैं. विरोध की वजह से बस पोर्ट निर्माण कार्य को रोक दिया गया था. जिसके चलते एआरएम यशपाल सिंह ने उच्चाधिकारियों से बात कर मामले का समाधान निकालने को लेकर लोगों को आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:मॉनसून सत्र पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- अलोकतांत्रिक परंपरा को आगे बढ़ा रही सरकार

आपको बता दें कि रामनगर में रोडवेज परिसर के अंदर चल रहे निर्माण कार्य को क्षेत्र वासियों द्वारा विरोध किए जाने के बाद बंद कर दिया गया था. इसी के चलते एआरएम यशपाल सिंह रामनगर रोडवेज परिसर में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बंद चल रहे रोडवेज कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए.

उन्होंने बताया कि बीते दिनों रोडवेज कर्मी की कोरोना के चलते मौत के बाद संपर्क में आए 13 लोगों की दोबारा कोरोना जांच करवाई गई. एआरएम के साथ मोहन राम, नवीन आर्य, भाजपा नेता गणेश रावत और भावना भट्ट समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details