उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: उत्तराखंड परिवहन निगम ने कसी कमर, बसों की सफाई के साथ लोगों को किया जागरूक - हल्द्वानी न्यूज

हल्द्वानी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने एहतियातन निगम की बसों की साफ-सफाई कराई. यात्रियों को यात्रा करने से पहले सेनिटाइजर से हाथ धुलवाए.

haldwani
परिवहन विभाग ने करवाई बसों की सफाई

By

Published : Mar 17, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 9:46 AM IST

हल्द्वानी:कोरोना वायरस की चपेट में वर्तमान में कई देश आ गए हैं. भारत भी इससे अछूता नहीं है. भारत के सभी राज्यों की सरकारें अपने-अपने स्तर से जागरूकता और सतर्कता के ठोस कदम उठा रही हैं. बात करें अगर उत्तराखंड की तो यहां परिवहन निगम भी कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्क दिख रहा है. विभाग अपने निगम की बसों की साफ-सफाई के साथ ही बसों से यात्रा करने वाले लोगों को यात्रा करने से पहले सेनिटाइजर से हाथ भी साफ करवा रहा है.

परिवहन विभाग ने करवाई बसों की सफाई

परिवहन विभाग बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को सेनिटाइजर से हाथ साफ कराने के साथ ही यात्रियों को जागरूक भी कर रहा है, जिससे बसों में सफर करने वाले यात्री किसी तरह से भ्रमित न हों. बसों में यात्रियों को कोरोना वायरस की जानकारी और उससे बचाव के उपाय से रूबरू कराया जा रहा है. उत्तराखंड परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए परिवहन विभाग भी सतर्क है. इसके मद्देनजर निगम अपनी बसों की साफ-सफाई कराने के अलावा केमिकल से बसों की धुलाई साथ ही स्प्रे करवा रहा है, जिससे बसों में वायरस ना फैले.

ये भी पढ़ें:'कोरोना' के बीच चलेगा विधानसभा सत्र, सावधानियों के बीच 25 मार्च से सत्र

वहीं, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि यात्रा से सभी बस यात्रियों के हाथ सेनिटाइजर से साफ करवाए जा रहे हैं. वहीं, सभी चालकों और परिचालकों को भी सेनिटाइजर मुहैया कराए जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 17, 2020, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details