उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी में किन्नर पर आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, पुलिस को दी तहरीर

By

Published : Jun 19, 2023, 10:50 PM IST

हल्द्वानी में किन्नरों के समूह ने आपराधिक प्रवृत्ति के किन्नर पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के आजादनगर निवासी 6 किन्नरों ने हल्द्वानी कोतवाली में एक अन्य किन्नर के खिलाफ तहरीर दी है. शिकायतकर्ता किन्नरों का कहना है कि उनके एक साथी किन्नर का एक आपराधिक प्रवृत्ति का किन्नर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. तहरीर में कहा कि आरोपी किन्नर आपराधिक प्रवृत्ति का है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

6 किन्नरों के समुह ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वह सभी आजाद नगर वार्ड नंबर 25 में रहते हैं. शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में खुशियों पर बधाइयां देने व नेक मांगने का काम करते हैं. लेकिन काठगोदाम थाना क्षेत्र का रहने वाला आपराधिक प्रवृत्ति का किन्नर उनके एक साथी का आपत्तिजनक वीडियो व फोटोज सोशल मीडिया में पोस्ट करने की धमकी दे रहा है. साथ ही रुपयों के लिए ब्लैकमेल कर रहा है. आरोपी किन्नर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. पूरे मामले में कोतवाली हरेंद्र चौधरी का कहना है कि किन्नरों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार: वहीं एक अन्य मामले में काठगोदाम थाना पुलिस ने वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की धरपकड़ के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर चंद्रशेखर आर्या उर्फ शेखर आर्या निवासी देवला तल्ला पजाय कुंवरपुर थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर काठगोदाम थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ेंःपौड़ी में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details