उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Fire In Transformer: बालिका इंटर कॉलेज के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, हजारों घरों की बत्ती गुल

हल्द्वानी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने के कारण आग लगी है. इस संबंध में विभाग को पहले कई बार अवगत कराया गया है.

Haldwani
Haldwani

By

Published : Jan 19, 2023, 1:45 PM IST

ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग.

हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में आग (transformer caught fire) लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा. स्थानीय लोगों ने तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. दमकल की टीम अपने लवा लश्कर के साथ मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. गनीमत यह रही कि आग लगने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

जानकारों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में अधिक विद्युत लोड हादसे कारण हो सकता है. हालांकि, स्थानीय लोगों ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में विद्युत विभाग को कई बार अवगत कराया, लेकिन विभाग ने अनसुना कर दिया. अगर समय रहते विभाग ने इस ओर ध्यान दिया होता तो यह नुकसान नहीं होता. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से हजारों घरों में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़ें-Akhilesh Yadav tweet on Joshimath: सीएम धामी बोले- अफवाह नहीं फैलाएं, जोशीमठ में 70 फीसदी लोग सामान्य

ट्रांसफार में आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गई. लोग अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर भागते नजर आए. गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट नहीं हुआ. घटना के बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर में आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बिजली विभाग ने उनकी शिकायत को अनसुना नहीं किया होता, तो शायद आज यह घटना नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details