उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कई जिला जजों के ट्रांसफर, कुछ को मिली पदोन्नति

उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के आदेश पर प्रदेश के कई जजों के स्थानांतरण हुए हैं. साथ ही कई जजों को पदोन्नति मिली है. इसके साथ ही रजिस्ट्रार जनरल ने सभी को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं.

By

Published : Mar 3, 2022, 10:26 PM IST

Nainital High Court
उत्तराखंड

नैनीताल:उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कई जिलों के न्यायाधीशों का स्थानातरण किया है, जबकि कुछ अन्य न्यायाधीशों की पदोन्नति भी मिली है. रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने इसकी अधिसूचना भी जारी की है. कोर्ट के आदेश के तहत परिवार न्यायाधीश अनुज कुमार संघल का स्थानांतरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल के पद पर किया गया है.

इसके अलावा रजिस्ट्रार प्रोटोकाल हाईकोर्ट अनिरूद्ध भट्ट को चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितेश कुमार श्रीवास्तव को पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार, लीगल एडवाइजर टू पब्लिक सर्विस कमिशन अरविंद नाथ त्रिपाठी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा, परिवार न्यायाधीश अल्मोड़ा कुसुम को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एससीएसटी एवं पोक्सो एक्ट हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है.
पढ़ें-RTI से बड़ा खुलासा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित 44 माननीयों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्यौरा, जानिए वजह

अधिसूचना के मुताबिक, सिविल जज सीनियर डिविजन बागेश्वर विवेक श्रीवास्तव को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रोटोकाल पद पर पदोन्नत किया गया है. डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथारिटी चमोली सुधीर कुमार सिंह को पदोन्नत करते हुए सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून, सीजेएम नैनीताल मनींद्र मोहन पांडे को पदोन्नत करते हुए अपर निदेशक उजाला भवाली, सिविल जज सीनियर डिविजन ऋषिकेश मनमोहन सिंह को पदोन्नत करते हुए अष्ठम जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून, सीजेएम उत्तरकाशी मदनराम को पदोन्नत करते हुए रजिस्ट्रार हाईकोर्ट बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details