उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में रामलीला की रिहर्सल कर रही किशोरी से छेड़छाड़, प्रशिक्षक पर मुकदमा दर्ज - हल्द्वानी अपराध समाचार

हल्द्वानी में रामलीला के लिए अभिनय की रिहर्सल कर रही किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. रामलीला के पात्रों को प्रशिक्षण दे रहे व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Haldwani Crime News
हल्द्वानी समाचार

By

Published : Oct 19, 2022, 8:56 AM IST

हल्द्वानी:रामलीला के पात्र के अभिनय के लिए रिहर्सल कर रही किशोरी ने प्रशिक्षण दे रहे एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाली पहुंची पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक इन दिनों हल्द्वानी के सुभाष नगर में रामलीला की तालीम चल रही है. रामलीला में बालिकाएं अलग अलग पात्रों की भूमिका निभा रही हैं. बालिकाओं को एक स्थानीय निवासी प्रशिक्षण दे रहा है. पीड़िता भी उसी व्यक्ति से तालीम ले रही थी.

पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां की ओर से मिली तहरीर में कहा गया है कि उनकी बेटी रोज की तरह सोमवार शाम भी रामलीला के एक पात्र के लिए तालीम लेने गई थी. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की. ट्रेनर को छेड़छाड़ करते देख रामलीला के पात्र के अभिनय की ट्रेनिंग ले रही किशोर बहुत घबरा गई. उसने किसी तरह आरोपी से खुद को बचाया.
ये भी पढ़ें: दो स्पा सेंटरों में हल्द्वानी पुलिस की छापेमारी, 10 युवतियां को भेजा वन स्टॉप सेंटर

घर लौटने पर बेटी ने छेड़छाड़ की बात मां को बताई. मंगलवार को कोतवाली पहुंची महिला ने पुलिस को आरोपी व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. हल्द्वानी के कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शीघ्र ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details