हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े लालकुआंरेलवे स्टेशन पर सेंडिंग के दौरान एक मालगाड़ी का पहिया अचानक उतर गया. जिस कारण बरेली-लालकुआं रेल मार्ग और लालकुआं-दिल्ली मार्ग बाधित हो गया है. जानकारी के अनुसार ट्रेन का इंजन सेंडिंग करने के दौरान दो पहिए अचानक लाइन से उतर गए.
लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरा इंजन, दिल्ली रूट पूरी तरह से बाधित - लालकुंआ
इंजन के पटरी से उतर जाने के चलते लालकुआं-बरेली मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिसके बाद बरेली से आने वाली ट्रेन को पंतनगर में ही रोक दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि इंजन मालगाड़ी के 5 डिब्बों को लेकर सेंडिंग कर रहा था, इस दौरान इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए.
वहीं इंजन के पटरी से उतर जाने के चलते लालकुआं-बरेली मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिसके बाद बरेली से आने वाली ट्रेन को पंतनगर में ही रोक दिया गया है. फिलहाल रेल प्रशासन ने मालगाड़ी के डिब्बे को इंजन से अलग कर लालकुआं दिल्ली मार्ग को सुचारू करने की कोशिश की जा रही है.