उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुजरात से प्रवासियों का आना लगातार जारी, 1300 प्रवासियों को लेकर आज लालकुआं पहुंचेगी ट्रेन - Migrants returning from Gujarat by train

11 मई को सूरत से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन काठगोदाम पहुंची थी. 17 मई को भी अहमदाबाद से एक विशेष ट्रेन 1,400 प्रवासियों को लेकर लालकुआं पहुंची. आज एक और ट्रेन लालकुआं पहुंचेगी तो गुजरात से पहुंचने वाली ट्रेनों की संख्या 3 हो जाएगी.

train-to-reach-lalkuan-today-with-1300-migrants-from-surat
गुजरात से प्रवासियों का आना लगातार जारी

By

Published : May 18, 2020, 10:48 AM IST

Updated : May 18, 2020, 11:00 AM IST

हल्द्वानी: देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासी लगातार बसों और ट्रेनों के माध्यम से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार देर शाम 1400 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन अहमदाबाद से लालकुआं पहुंची. सोमवार दोपहर बाद सूरत से लालकुआं एक और ट्रेन पहुंचने वाली है, जिससे करीब 1,300 प्रवासी उत्तराखंड पहुंचेंगे.

गुजरात से प्रवासियों का आना लगातार जारी

बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे तक यह ट्रेन लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी. जहां से सभी प्रवासियों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि 11 मई को भी सूरत से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन काठगोदाम पहुंची थी तो वहीं 17 मई को भी अहमदाबाद से एक प्रवासी ट्रेन 1,400 यात्रियों को लेकर लालकुआं पहुंची. वहीं आज एक और ट्रेन के लालकुआं पहुंचने से गुजरात से पहुंचने वाली ट्रेनों की संख्या 3 हो जाएगी.

पढ़ें-काशीपुर: फरियादी की शिकायत पर पहुंची पुलिस से अभद्रता, हाथापाई का वीडियो वायरल

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी प्रवासियों की स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसके बाद ही उन्हें रोडवेज बसों के माध्यम से बाहर भेजा जाएगा.

Last Updated : May 18, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details