हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस ने यातायात के नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए उत्तराखंड ट्रैफिक आई ऐप लॉन्च किया है. इसके जरिए अब पुलिसकर्मी के साथ-साथ आम आदमी भी यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले और स्पीड राइडिंग करने वालों की शिकायत ऐप के माध्यम से कर सकते हैं.
इसके लिए मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करना होता है. जिसके बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और उनके वाहनों के नंबर प्लेट की फोटो या वीडियो ऐप में अपलोड कर शिकायत की जा सकती है. शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
ट्रैफिक आई ऐप से नियमों का उल्लंघन करने वालों पर रखी जाएगी नजर पढ़ें-चंपावत के काश्तकार ने तैयार किया इटालियन और अमेरिकन प्रजाति के पेड़ों का बगीचा
हल्द्वानी ट्रैफिक इंस्पेक्टर महेश चंद्रा के मुताबिक इस ऐप को सभी पुलिसकर्मियों को डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आम आदमी भी इस ट्रैफिक आई ऐप को अपलोड कर सकता है. स्पीड राइडिंग करने या ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की शिकायत ऐप के माध्यम से की जा सकती है. यही, नहीं शिकायत के बाद ऐप में डाले गए फोटो का प्रिंट आउट पुलिस विभाग द्वारा निकाल कर उक्त वाहन स्वामी को नोटिस भेजने की कार्रवाई भी की जाएगी. ऐप की निगरानी जिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा की जाएगी.