उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जाम से मिलेगी मुक्ति, दिल्ली की तर्ज पर हल्द्वानी के 11 चौराहों पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल - ट्रैफिक सिग्नल हल्द्वानी

हल्द्वानी में लोगों को अब जल्द ही जाम के झाम से निजात मिलने वाली है. दरअसल, शहर में दिल्ली की तर्ज पर 11 चौराहों और तिराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगने वाले हैं.

haldwani
जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति

By

Published : Feb 18, 2021, 5:48 PM IST

हल्द्वानी: दिल्ली की तर्ज पर अब हल्द्वानी पुलिस शहर के 11 चौराहों और तिराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने जा रही है. इससे हल्द्वानी की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकेगा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि शहर के व्यस्त 11 चौराहों और तिराहों को चिह्नित कर लिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि 2 महीने के भीतर सभी जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल काम करने शुरू कर देंगे.

पढ़ें-UPCL में भुगतान के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू, भ्रष्टाचार पर ऐसे लगेगी लगाम

एसएसपी ने बताया कि यातायात निदेशालय की पहल पर हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था बनाने के लिए हाईटेक ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे. इसको लेकर एक कंपनी को चयनित भी कर लिया गया है. कंपनी जल्द काम शुरू करने जा रही है.

वहीं, एसएसपी ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. ट्रैफिक सिग्नल के अलावा जेब्रा क्रॉसिंग भी बनाए जाएंगे जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के साथ-साथ शहर को जाम की स्थिति से निजात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details