हल्द्वानी: शहर में बढ़ते यातायात और जाम को देखते हुए शहर के 11 चौराहों को चिह्नित कर वहां करीब दो करोड़ की लागत से ट्रैफिक लाइट लगाई गई हैं. लेकिन पिछले एक महीने से ट्रैफिक लाइट लगने के बाद भी अब तक शुरू नहीं हो पाई हैं. अब यह ट्रैफिक लाइट शहर में शोपीस बनी हुई नजर आ रहीं हैं. ट्रैफिक लाइट लगने के एक महीने बाद भी अभी तक उनका ट्रायल भी नहीं हो पाया और ना ही संचालन शुरू हुआ है.
दो करोड़ की ट्रैफिक लाइट बनी शोपीस, नहीं हुआ ट्रायल - uttarakhand latest news
हल्द्वानी शहर के 11 चौराहों पर दो करोड़ की लागत से लगाई गई ट्रैफिक लाइट सिर्फ दिखावा साबित हो रही हैं. ट्रैफिक लाइट लगने के एक महीने बाद भी अभी तक उसका ट्रायल भी नहीं हो पाया और ना ही संचालन शुरू हुआ है.
Traffic lights made Showpiece in Haldwani
ये भी पढ़ेंःकोविड-19 को लेकर बिगड़े हालात तो लॉकडाउन पर होगा विचार- सुबोध उनियाल
वहीं, एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि अभी फोर्स कुंभ ड्यूटी में है. लिहाजा कुंभ के बाद जब फोर्स वापस आएगी, उसके बाद लोगों को ट्रैफिक लाइट के बारे में जागरूक कर इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा. क्योंकि ट्रायल शुरू करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मियों की जरूरत है. तब तक हम रेड लाइट की बदौलत लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि लोगों को इसकी आदत पड़े.
Last Updated : Apr 3, 2021, 11:31 AM IST