उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटकों से गुलजार हुआ नैनीताल, जाम निकाल रहा पसीना

पर्यटकों का कहना है कि ट्रैफिक जाम होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग रहा है. साथ ही कहा कि हल्द्वानी से नैनीताल और कालाढूंगी से नैनीताल तक सड़कों पर जगह-जगह लंबा जाम लग रहा है. प्रशासन ने ट्रैफिक के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है. जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी समस्या हो रही है.

नैनीताल में जाम.

By

Published : Jun 3, 2019, 5:30 PM IST

नैनीतालःइन दिनों देश में आसमानी आग बरस रही है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. इसी क्रम में काफी तादाद में पर्यटक ठंडे मौसम का लुफ्त उठाने सरोवर नगरी पहुंच रहे हैं. लेकिन पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से शहर में घंटों लंबा जाम लग रहा है. ऐसे में पर्यटक समेत स्थानीय लोगों को घंटों जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है. वहीं, पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने में पसीने छूट रहे हैं.

नैनीताल में लग रहा लंबा जाम.


वैसे तो पूरे सालभर सरोवर नगरी पर्यटकों से गुलजार रहती है, लेकिन मैदान में पारा चढ़ते ही लोग पहाड़ों की ओर रुख करने लग जाते हैं. इन दिनों देश में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी से बचने के लिए काफी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की तादाद बढ़ने से पार्किंग वाहनों से फुल हैं. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ गई है. इतना ही नहीं सड़कों पर घंटों लंबा जाम लग रहा है. वाहनों के दबाव को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस नैनीताल शहर से बाहर ही यहां आने वाले वाहनों को कुछ समय के बाद रोककर भेज रही है. जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही हैं.

ये भी पढ़ेंः'डॉर्क टूरिज्म' से बढ़ेगा उत्तराखंड का पर्यटन, जानें क्या है


वहीं, पर्यटकों का कहना है कि ट्रैफिक जाम होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग रहा है. साथ ही कहा कि हल्द्वानी से नैनीताल और कालाढूंगी से नैनीताल तक सड़कों पर जगह-जगह लंबा जाम लग रहा है. प्रशासन ने ट्रैफिक के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है. जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी समस्या हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details